नोटबंदी का फैसला अत्यंत ही तेज, अचानक और चौंका देने वाला था, परंतु ये निर्णय अर्थ जगत में बड़ा ही आमूल-चूल परिवर्तन लाने वाला था|शहरी जीवन नें आपसी सामंजस्य, भाईचारा, विश्वास की कमी रहती है सो वहाँ कुछ लोगो को समस्याएँ हुईं परंतु ग्रामीण इलाके में सबने मिल-जुल कर सहयोग भावना से इससे कम प्रभावित हुए|जो समस्या हुई वो नोट बदलनेे में ही प्रमुख रही|
हालांकि विरोधी दलो ने एकजुट होकर जमकर बवाल काटा, लेकिन जनता ने तमाम समस्याओं के बावजुद सरकार के इस फैसले का बड़े ही उत्साह से स्वागत किया|
इसी समय की राजनीति का हाल बयां करती मेरी एक कविता..............
है बेअसर अब नरेन्द्र पर बंगाली ममता और काली माया,
जो है मनुज पर कहता अखिलेश साथ ऐ.के. को भी कुछ समझ न आया,
ये निर्णय था तीव्र प्रहार काले-धन-मन वालों पर,
ये थप्पड़ था जोरदार औछी राजनीति वालों पर,
ये निर्णय था तीव्र प्रहार नाम शिवपाल रखे शिशुपालों पर,
हैं पीड़ा में महलों के राहुल, अब आकर महलों से बाहर है लग पड़े कतारो में,
नहीं बिक पा रहा लालू का आलू , रबड़ी भी जल कर खॉक हुई,
हैं नीतिश अब नीति भुले, मित्र कागों के काओं में,
हुआ देश का हाल बुरा, अंग्रेजी सुल्तानों से,
भ्रष्टाचार की काली छाया है घातक फैली चहूँओर,
पहले अटल फिर बीतें वर्षों, है आया अब चेतन राजा,
है फेंक रहा सिंहासन से जिस पर सोये थें काले महाराजा |
© गौरव पाण्डेय |
हालांकि विरोधी दलो ने एकजुट होकर जमकर बवाल काटा, लेकिन जनता ने तमाम समस्याओं के बावजुद सरकार के इस फैसले का बड़े ही उत्साह से स्वागत किया|
इसी समय की राजनीति का हाल बयां करती मेरी एक कविता..............
है बेअसर अब नरेन्द्र पर बंगाली ममता और काली माया,
जो है मनुज पर कहता अखिलेश साथ ऐ.के. को भी कुछ समझ न आया,
ये निर्णय था तीव्र प्रहार काले-धन-मन वालों पर,
ये थप्पड़ था जोरदार औछी राजनीति वालों पर,
ये निर्णय था तीव्र प्रहार नाम शिवपाल रखे शिशुपालों पर,
हैं पीड़ा में महलों के राहुल, अब आकर महलों से बाहर है लग पड़े कतारो में,
नहीं बिक पा रहा लालू का आलू , रबड़ी भी जल कर खॉक हुई,
हैं नीतिश अब नीति भुले, मित्र कागों के काओं में,
हुआ देश का हाल बुरा, अंग्रेजी सुल्तानों से,
भ्रष्टाचार की काली छाया है घातक फैली चहूँओर,
पहले अटल फिर बीतें वर्षों, है आया अब चेतन राजा,
है फेंक रहा सिंहासन से जिस पर सोये थें काले महाराजा |
© गौरव पाण्डेय |

Funny and true!!
ReplyDeleteYes, thankyou.
ReplyDeleteबहुत सुन्दर !
ReplyDeleteबहुत-बहुत धन्यवाद |
ReplyDeleteवाह! शानदार|
ReplyDeleteधन्यवाद|
DeleteReally nice👌👌👏👆
ReplyDelete